Subscribe To
सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मायापुर हरिद्वार के छात्र बने बैंक अधिकारी
*पीयूष का बैंक ऑफ बड़ौदा PO पद पर हुआ चयन*... होनहार छात्र रहे पीयूष का चयन पहले उत्तराखण्ड ग्रामीण बैंक में हुआ तत्पश्चात Canera बैंक में हुआ इसी बीच Bank of Baroda के PO पद पर हो गया जिसके प्रशिक्षण के लिए पीयूष को दिनाँक 21 अप्रैल, 2025 को रायपुर (छत्तीसगढ) पहुँचना है l हरिद्वार के जाने माने क्रिकेट खिलाड़ी पूर्व क्रिकेट कोच, साई संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी प्रकाश जोशी के साले के सुपुत्र पीयूष तिवारी ने पिथौरागढ से आकर सरस्वती शिशु मंदिर मायापुर से अपनी शिक्षा प्रारंभ की तदुपरांत सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मायापुर हरिद्वार में अध्ययन करते हुए हाई स्कूल एवं इंटर की परीक्षा में जनपद के टॉपर सूची में सम्मिलित हुए जिसके चलते छात्रवृति का लाभ सुलभ हुआ l गुरुकुल विश्वविद्यालय से M.sc गणित में प्रथम श्रेणी प्राप्त की और कंपटीशन की तैयारी शुरू की अतिशीघ्र ही बैंक में PO के लिए चयन हो गया l प्रकाश जोशी ने बताया कि पीयूष बहुत ही प्रतिभाशाली छात्र रहा है साथ ही अत्यंत अनुशासित, आध्यात्मिक और संयमित रहते हुए पीयूष ने हमारा भी मान बढ़ाया है, साथ ही बताया कि पीयूष के पास अभी समय है कि वह उत्कृष्टता को प्राप्त कर सिविल सर्विसेस के लिए प्रयत्न करे l पीयूष ने कहा कि उसे सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में पढ़ाई का अच्छा अनुशासित माहौल मिला साथ ही गुरूकुल विश्वविद्यालय के प्रोफेसरो ने भी उन्हें प्रेरित किया l विदित हो कि पीयूष के माता पिता पिथौरागढ में रहते हैं बचपन में ही पीयूष को हम हरिद्वार लेकर आये और यथासम्भव उसके उज्जवल भविष्य के लिए प्रयत्नशील रहे, पीयूष ने भी हमे निराश नहीं होने दिया प्रथम कक्षा से ही वह प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण होता रहा और हाई स्कूल एवं इंटर की परीक्षा में भी उसने कॉलेज का नाम रोशन किया l हरिद्वार में हमारे संपूर्ण परिवार के साथ पीयूष सबका चहेता रहा और सर्वदा प्रसन्नचित्त भाव में रहा है l आज पीयूष की इस उपलब्धि पर जहां नगर निगम की सम्माननीय महापौर ने उसे घर आकर सम्मानित किया वहीं आई. जी. श्री अरूण मोहन जोशी, पूर्व CDO श्री के. सी. जोशी, बागेश्वर जनपद के मुख्य विकास अधिकारी श्री आर. सी. तिवारी, पूर्व कुलपति उत्तराखण्ड आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय डॉ सुनील कुमार जोशी, मुख्य अभियंता MDDAश्री हरीश चन्द्र सिंह राणा Akums Pvt Ltd के महाप्रबंधक श्री के डी शर्मा, परियोजना निदेशक श्री के ऐन. तिवारी, पूर्व निदेशक लेखा एवं हकदारी उत्तराखण्ड श्री प्रदीप गोयल, पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका हरिद्वार श्री प्रदीप चौधरी सुप्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य डॉ आंनद बल्लभ जोशी, डॉ प्रदीप कुमार जोशी एवं पवन पंत तथा सुप्रसिद्ध पर्यावरणविद जीव विज्ञान के विभागाध्यक्ष रहे डॉ बी डी जोशी, श्री सत्य साईं सेवा संगठन उत्तराखण्ड के प्रदेश अध्यक्ष कर्नल योगेन्द्र सिंह, नेवी के वरिष्ठ अधिकारी कैप्टन अजय स्वरूप, त्रिपुरा साई संगठन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ किशोरी लाल, SMJN पी जी कालेज के पूर्व प्राचार्य डॉ अशोक मिश्रा वरिष्ठ पत्रकार सुनील दत्त पांडे एवं दीपक नौटियाल पूर्व पार्षद दिनेश जोशी, समाजसेवी राज्य आंदोलनकारी योगेश पांडे, गोविंद कृपा समाचारपत्र के संपादक पत्रकार संजय वर्मा एवं अनेकानेक महानुभावों ने अपनी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं निवेदित की हैं..
Featured Post
पन्नालाल भल्ला इंटर कॉलेज का हाई स्कूल इंटर परीक्षा परिणाम रहा संतोषजनक
हरिद्वार 19 अप्रैल पी बी म्युनिसिपल इन्टर कॉलेज हरिद्वार में आज घोषित बोर्ड परीक्षा परिणामों में हाईस्कूल परीक्षा में विद्यालय की कुमारी वर्...
-
बहुत अच्छी जानकारी है कृपया ध्यान से पढ़ें . 👉ये है देश के दो बड़े महान देशभक्तों की कहानी.... 👉जनता को नहीं पता है कि भगत सिंह के खिल...
-
#casualLeaveApplication
-
*लो जी जारी हो गई उत्तराखंड सरकार की guideline ,मुख्य सचिव ने बताया क्या खुलेगा क्या बंद रहेगा* देहरादून- मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने की...
-
सरस्वती शिशु मंदिर गंगा निलियम में हुआ पुरस्कार वितरण समारोह हरिद्वार 10 मार्च ( आकांक्षा वर्मा संवादाता गोविंद कृपा हरिद्वार ) मायापुर ...
-
घीसा संत की वाणी जीता कूं तो गम नहीं, ना कुछ मोल न तोल । शरणै आये दास कूं, सुनो घीसा राम के बोल ॥८२॥ जीता घीसा राम का, ज्यूं मेहन्दी का पात...
-
. सरस्वती शिशु मंदिर मायापुर में हरेला सप्ताह के अंतर्गत आयोजित की गई चित्रकला प्रतियोगिता हरिद्वार 19 जुलाई (आकांक्षा वर्मा संवाददाता गो...
-
यमुना नदी स्वच्छ व निर्मल बनाने की प्रतिबद्धता के संकल्प संग दयालबाग एजुकेशनल इंस्टीट्यूट (डीईआई) ने मनाई एलुमनी कनेक्ट 2024 ज्योति एस, दय...
-
रुड़की 21 जनवरी( संजय सैनी संवादाता गोविंद कृपा रुड़की )भारतीय राष्ट्रवादी सैनी समाज संगठन हरिद्वार उत्तराखंड के जिला पदाधिकारियों की एक जूम...
-
गंगा सभा ने की प्रदेश सरकार से हरिद्वार में अस्थि प्रवाह कर्म को करने की अनुमति देने की मांग श्री गंगा सभा अध्यक्ष और महामंत्री ने नगर विका...
No comments:
Post a Comment