वंचित, कमजोर, दलित, पिछड़े, निर्बल महिलाओं को योजनाओं का लाभ दिलाना ही प्राथमिकता: देशराज कर्णवाल
नवनियुक्त राज्यमंत्री देशराज कर्णवाल ने किया हरकी पैड़ी स्थित संत शिरोमणि रविदास मंदिर में पूजा-अर्चना एवं मां गंगाजी का पूजन
हरिद्वार, 05 अप्रैल। उत्तराखण्ड सरकार द्वारा जारी दायित्व वितरण में पूर्व विधायक देशराज कर्णवाल को उपाध्यक्ष समाज कल्याण योजनाएं एवं अनुश्रवण समिति (दर्जाधारी राज्यमंत्री) नियुक्त किये जाने पर तीर्थनगरी हरिद्वार में उत्साहित भाजपा कार्यकर्त्ताओं ने भाजपा नेता अनिरूद्ध भाटी के नेतृत्व में उनका भव्य स्वागत किया।
नवनियुक्त उपाध्यक्ष समाज कल्याण योजनाएं एवं अनुश्रवण समिति देशराज कर्णवाल ने सर्वप्रथम हरकी पैड़ी स्थित संत शिरोमणि रविदास मंदिर में पूजा-अर्चना कर एवं मां गंगाजी का पूजन कर पावन आशीर्वाद प्राप्त किया।
राज्यमंत्री देशराज कर्णवाल ने कहा कि जिस आशा व विश्वास के साथ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट ने महत्वपूर्ण दायित्व सौंपा है, उसके लिए वह लोकप्रिय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व प्रदेश भाजपा सरकार के सदैव आभारी रहेंगे। देशराज कर्णवाल ने कहा कि समाज कल्याण योजनाएं एवं अनुश्रवण समिति के उपाध्यक्ष के रूप में समाज के वंचित, कमजोर, दलित, पिछड़े, निर्बल महिलाओं को समाज कल्याण विभाग द्वारा केन्द्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाना उनकी प्राथमिकता रहेगी। जिस प्रकार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखण्ड विकास की ओर अग्रसर है ऐसे स्वर्णिम काल में समाज के कमजोर वर्ग को सशक्त बनाकर विकास की मुख्य धारा से जोड़ने का काम किया जायेगा।
उन्होंने कहा कि दायित्व ग्रहण करने के पश्चात वह प्रदेश के सभी जनपदों का दौरा कर समाज कल्याण विभाग की योजनाओं की समीक्षा करते हुए सुदूर क्षेत्रों में शिविर लगवाकर जन-जन को लोक हितकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का प्रयास करेंगे।
भाजपा नेता अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि जिला पंचायत सदस्य, विधायक, प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष के रूप में देशराज कर्णवाल ने अपनी कर्मठ कार्यशैली व मिलनसारिता से जहां विकास के नये आयाम स्थापित किये वहीं जन-जन तक भाजपा की नीतियों को पहुंचाने का कार्य भी प्रमुखता से किया। उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से समाज कल्याण योजनाएं एवं अनुश्रवण समिति के उपाध्यक्ष के रूप में जहां वे प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम जनमानस तक पहुंचायेंगे वहीं साथ ही साथ समाज के कमजोर, वंचित, दलित व पिछड़े वर्ग को भाजपा से जोड़ने का भी कार्य करंेगे।
भाजयुमो के पूर्व जिला महामंत्री विदित शर्मा, पार्षद आकाश भाटी, सुमित चौधरी व सचिन डबराल ने कहा कि देशराज कर्णवाल के नेतृत्व में निश्चित रूप से समाज कल्याण विभाग के कार्यों को गति मिलेगी। साथ ही साथ सामाजिक, आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग को सरकार की योजनाओं का लाभ त्वरित गति से मिल सकेगा।
पूर्व पार्षद विनित जौली, उत्तराखण्ड पंजाबी महासभा के महामंत्री ललित सचदेवा ने कहा कि देशराज कर्णवाल सर्व समाज के नेता है। उनकी नियुक्ति से निश्चित रूप से जनपद हरिद्वार की नहीं अपितु समूचे प्रदेश में भाजपा को नयी शक्ति व ऊर्जा प्राप्त होगी।
भीमगोडा ऑटो रिक्शा यूनियन के महामंत्री राघव ठाकुर व भूपतवाला व्यापार मण्डल के अध्यक्ष संजय पाल ने कहा कि देशराज कर्णवाल की नियुक्ति से दलित, पिछड़े व मजदूर वर्ग में हर्ष की लहर है।
इस अवसर पर मुख्य रूप से स्वागत करने वालों में भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सतीश कुमार, गुरू रविदास विश्व महापीठ अध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार, पार्षद आकाश भाटी, सुमित चौधरी, सचिन डबराल, पार्षद प्रतिनिधि विदित शर्मा, दिनेश शर्मा, सुखेन्द्र तोमर, संदीप गोस्वामी, अनुपम त्यागी, संजय संतोषी, युवराज सिंह, अनिल भारद्वाज, व्यापार मण्डल अध्यक्ष संजय पाल, आशु आहूजा, रूपेश शर्मा, रमन यादव, राघव ठाकुर, गोपी सैनी, राजेन्द्र यादव, रमाकांत शर्मा, हंसराज आहूजा, प्रदीप शर्मा, बालगोविन्द पाण्डेय, अमित कश्यप, विजय पाल, रवि पाण्डेय, आदित्य यादव, दीपक पंत आदि समेत सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment